
NewDelhi : खबर है कि रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक से बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बहिर्गमन कर गये. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी राहुल गांधी पर हमलावर हो गये. कहा कि वह 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की वर्षगांठ के अवसर की गंभीरता समझे बिना अन्य चीजों में व्यस्त थे.
Instead of observing the solemnity of the occasion & paying homage to the Indian armed forces for their spectacular victory in 1971, Rahul Gandhi is engaging in antics as he walked out of Defence Parliamentary Panel Meeting.https://t.co/b77sfpwU2t
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) December 16, 2020
इसे भी पढ़े : योगी की हिंदू युवा वाहिनी का बड़ा नेता मसाले के नाम पर खिला रहा था गधे की लीद, गिरफ्तार
राहुल गांधी रक्षा मामले की संसदीय समिति की बैठक में शामिल नहीं हुए
बता दें कि राहुल गांधी और पार्टी के कुछ अन्य सदस्य बुधवार को रक्षा मामले की संसदीय समिति की बैठक में शामिल नहीं हुए. इस आरोप के साथ कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दे की बजाय सशस्त्र बलों की वर्दी के रंग पर चर्चा करने में समय बर्बाद कर रही है.
पुरी ने ट्वीट किया कि वर्ष 1971 की शानदार जीत के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि देने और इस अवसर को गंभीरता से लेने के बजाय राहुल गांधी रक्षा मामले की संसदीय समिति की बैठक छोड़कर जाने जैसी हरकतों में लगे हुए हैं.