
Ghatshila: पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला के वन विभाग के डिपो में भीषण आग लग गयी. आग की लपटें बढ़ती ही जा रही थी. इस भीषण आग में लाखों रुपये की कीमती लकड़ी जलकर स्वाहा हो गयी. आग इतनी भयानक थी कि 7 दमकल की गाड़ियों को काबू पाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी. वन विभाग के इस डिपो में हजारों की संख्या में लकड़ी के मोटे-मोटे टुकड़े रखे हुए थे. इन्हीं लकड़ियों में आग लग गयी. हालांकि आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. डिपो के पास ही स्वास्थ्य उपकेंद्र और धालभूमगढ़ बाजार स्थित है. आस-पास कई घर भी हैं. इसलिए समय रहते इस आग पर काबू नहीं पा लिया जाता तो बड़ी तबाही हो सकती थी.
झाड़ियां के कारण तेजी से फैली आग
डिपो में अत्यधिक झाड़ियां होने के कारण आग को फैलने में मदद मिली. सूखी लकड़ियां होने का कारण आग ने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया. हालांकि प्रशासन ने जेसीबी से ट्रेंच कटवाकर आग को आगे बढ़ने से रोका. वन विभाग के अधिकारी के अनुसार कितनी लकड़ियां थीं और कितने का नुकसान हुआ है, इसके बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं बताया जा सकता.
इसे भी पढ़ें- PLFI संगठन के 2 सक्रिय सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार