
Ranchi : दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित करने व समान काम के लिए समान वेतन देने आदि मांगों को लेकर झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के सदस्य 28 व 29 मार्च को हड़ताल पर रहेंगे. इस बारे राज्यपाल व मुख्यमंत्री को सूचना दे दी गयी है. भू-बंदोबस्त कार्यालय परिसर में कर्मचारियों की हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार चौधरी व महामंत्री रामाधार शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को न तो केंद्र सरकार गंभीरता से ले रही है न राज्य सरकार.
इसे भी पढ़ें:रिम्स के सेंट्रल लैब में काम ठप, खत्म हो गया टेस्टिंग करने वाला केमिकल
अपनी मांगों को लेकर महासंघ की ओर से कई बार सरकार तक बातों को पहुंचाता रहा है, लेकिन इसके विपरीत सरकार कर्मचारी-मजदूर विरोधी निर्णय लेती रही है.
बैठक में जसीम अख्तर, रवींद्र नाथ ठाकुर, मोहन राय शर्मा, प्रभात कुमार, कृष्णा प्रसाद, शशि कुमार पांडेय, शिवलाल मरांडी, अंजनी कुमार, विपुल कुमार, दीपक कुमार साव, तुषारकांति बनर्जी, अरविंद कुमार व संत कुमार झा सहित कई कर्मचारी नेता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :रांची के सोनाहातू में है ढाई हजार वर्ष पुराना मेगालिथिक साइट, सरकार ने संरक्षण की बनाई योजना