1st Lead

बोकारो डीसी ने कहा नामांकन प्रक्रिया में हूं व्यस्त, एसपी ने कहा पुष्टि नहीं कर सकता, रांची पुलिस से पूछें, हो हंगामे के बाद जयराम कर रहे मीडिया से बातचीत

Bokaro: गिरीडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार जयराम महतो को रांची पुलिस गिरफ्तार किया है. हालांकि उग्र समर्थकों के विरोध के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया. बुधवार को बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी के यहां नामांकन कर लौटने के दौरान रांची पुलिस ने जयराम को गिरफ्तार किया था. जयराम की गिरफ्तारी नगड़ी थाना में विधानसभा घेराव को लेकर दर्ज (48/22) मामले में हुई थी. डीएसपी के नेतृत्व में रांची पुलिस की टीम बोकारो समाहरणालय के बाहर मुस्तैद थी. डीएसपी के नेतृत्व में रांची पुलिस की टीम बोकारो पहुंची थी. गिरफ्तारी को लेकर जयराम महतो के समर्थक हो हंगामा करने लगे. इसके बाद जयराम को पुलिस ने छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि एक जनसभा को संबोधित करने के बाद जयराम सरेंडर करेंगे. घटना को लेकर बोकारो डीसी ने कहा नामांकन प्रक्रिया में व्यस्त हूं. इसलिए फिलहाल कुछ बता नहीं सकती. वहीं बोकारो एसपी ने कहा गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर सकता, रांची पुलिस से इस बातकी जानकारी लें. इस मामले में रांची एसएसपी को कॉल किया गया, उन्होंने कॉल रिसीव नही किया. रांची के ग्रामीण एसपी ने कहा पुलिस की टीम वहां गयी है. लेकिन गिरफ्तारी की जानकारी नहीं है. जानकारी लेकर बताया जाएगा.

Related Articles

Back to top button