
Ranchi: झारखंड में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 6974 नये मामले सामने आये हैं, वहीं पिछले 24 घंटों में 133 व्यक्तियों की कोविड-19 से मौत हो गयी है. इस अवधि में 5740 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं. संक्रमण के एक्टिव केसेस की संख्या अब 60633 हो गयी है.
संक्रमण के मामलों में रांची जिले की स्थिति सबसे खराब है. यहां गुरुवार को 1235 नये पॉजिटिव केस मिले हैं जबकि 42 मरीजों की पिछले 24 घंटे में मौत हुई है. 1038 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. एक्टिव केस 19613 हो गये हैं.