
Deoghar: जिले में रविवार को फिर कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई. शनिवार को कोई मौत नहीं होने की वजह से लोगों ने राहत की सांस ली थी, मगर रविवार को दो मौतों ने लोगों को सकते में ला दिया है. इस तरह जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 108 हो गई.
रविवार को जिले 64 नए संक्रमित मिले. हालांकि, इसकी तुलना में बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ हुए. 434 लोगों ने कोरोना को मात दी. अब जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 717 हो गई है. रविवार को सदर अस्पताल में 25, मोहनपुर सीएचसी में 1, देवीपुर में 8, जसीडीह में 7, मधुपुर में 0, सारठ में 0 करौं में 0, सारवां में 4 व पालोजोरी सीएचसी में 19 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार आज जिले में 758 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया. रविवार को 3185 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए टीका लिया. जिसमें कोविड शील्ड के 298 व कोवैक्सीन के 13 फाईल दवा का इस्तेमाल किया गया. 45 प्लस आयुवर्ग के 155 लोगों ने टीके का दूसरा डोज लिया. 18 प्लस आयुवर्ग के 2816 व 45 प्लस आयुवर्ग के 209 लोगों ने पहला डोज लिया.


