Deoghar

देवघर में सांसद डा निशिकांत दुबे के नेतृत्व में 15 को निकलेगी भव्य तिरंगा बाइक रैली

Deoghar:  रविवार को राजीव कुमार सिंह बबलू की अध्यक्षता में भाजपा की बैठक सासंद डा निशिकांत दुबे के आवास शिवधाम में हुई. बैठक में 15 अगस्त को निकाली जाने वाली तिरंगा बाइक रैली को पूरी भव्यता के साथ निकालने व जन-सहभागिता सुनिश्चित करने बारे विचार-विर्मश किया गया. बैठक में बताया गया कि जिले भर में राष्ट्रीयता का माहौल बनाने व जनमानस को इस अभियान मेें जोड़ने के लिए गोड्डा लोकसभा के सांसद डा निशिकांत दुबे के नेतृत्व में 15 अगस्त को जसीडीह से एक भव्य तिरंगा बाइक रैली निकाली जाएगी, जो चौपामोड़ में पहुंचकर समाप्त होगी। तिरंगा बाइक रैली में जिला के आम जनमानस भाजपा कार्यकर्ता, युवा, महिला भाग लेंगे.

बाइक रैली को भव्य बनाने के लिए लोगों से निवेदन है किया गया कि वे अपने-अपने इलाके से 50 से 100 लोगों के जत्थे को लेकर बाइक रैली में शामिल हो। तिरंगा बाइक यात्रा में देशभक्ति से ओत-प्रोत राष्ट्रीय गीत की भी प्रस्तुति चलती रहेगी। यात्रा में चलने वाले सभी लोग राष्ट्रीय ध्वज लेकर चलेंगे। जिससे पूरा जिला शहर राष्ट्रीयता की भावना से सराबोर हो जाए। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर व प्रतिष्ठान पर देश की आन-बान व शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया जाएगा। हम सभी की नैतिक जिम्मेवारी बन जाती है कि इस राष्ट्र अभियान में सभी अपना सहयोग दें व अपने-अपने क्षेत्र के सभी घरों पर राष्ट्र ध्वज लहराए। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जन-जन में अपार उत्साह देखा जा रहा है। तिरंगा जन-जन के मन में बसता है, यह हमारी आन,बान, शान और स्वाभिमान का प्रतीक है.

बैठक मुख्य रूप से दिलीप सिंह, अमृत मिश्रा, बबलू सिंह, बबलू पासवान, हरिकिशोर सिंह, मिथलेश माधव, सुनीता सिंह, पंकज सिंह भदौरिया, प्रज्ञा झा, निरंजन देव, सुनील यादव, मनोज झा, विनय चंद्रवंशी, दीपक केशरी, परमेश राव, विवेक दूबे, प्रमोद सिंह, राहुल तिवारी, केके गुप्ता, विजया सिंह, मनोज सिंह, संजय सिंह, राजकिशोर गुप्ता, संजीव झा, मीना झा, ममता गुप्ता, व्यास मिश्रा, जूनियर बाबूलाल मरांडी, गौरी शंकर शर्मा, माधव शर्मा, निर्मल मिश्रा, प्रफुल्ल सिंह, जय मिश्रा, बालानाथ सिन्हा, नंदू झा, अजय झा, धीरज वर्मा, अभिजीत मुखर्जी, नीरज प्रकाश, राजू केशरी, अलका सोनी, संध्या कुमारी, अमित दूबे, गौतम बर्मन सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता बैठक में मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button