
New Delhi: रेलवे बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी में है. अगले साल यानी 2020 तक करीब तीन लाख कर्मियों की नौकरी जा सकती है.
दरअसल, खराब परफॉर्मेंस वाले कर्मचारियों की छंटनी के लिए रेलवे के मंडल कार्यालयों को लिस्ट तैयार करने को कहा है.
सूची में उन कर्मचारियों के नाम होंगे, जो 2020 की पहली तिमाही में 55 साल के हो जाएंगे या जिनकी सेवा 30 साल पूरी हो जाएगी. मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इस श्रेणी में जो लोग सेवा में बने रहने के लायक नहीं हैं, उन्हें वक्त से पहले रिटायरमेंट की पेशकश की जाएगी.


इसे भी पढ़ेंःउन्नाव केस की जांच कोई भी एजेंसी करे क्या फर्क पड़ता है




अगले साल तीन लाख लोगों की छंटनी!
मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, फिलहाल रेलवे में 13 लाख कर्मचारी हैं और मंत्रालय उसे 2020 तक घटाकर 10 करना चाहता है.
रेलवे बोर्ड की चिट्ठी में मंडलीय रेलवे से उन कर्मचारियों का सेवा रिकॉर्ड पेश करने कहा गया है, जो 2020 की पहली तिमाही यानी जनवरी-मार्च के दौरान 55 साल के हो जाएंगे. या पिर उनकी सेवा के 30 साल पूरे होंगे और पेंशन के पात्र हो जाएंगे.
9 अगस्त तक जमा करना है ब्योरा
मंडलीय रेलवे को 27 जुलाई को भेजी गई चिट्ठी में बोर्ड ने ब्योरा जमा करने की अंतिम तारीख 9अगस्त तय की है. सूत्रों की मानें तो, ‘यह समय-समय पर की जाने वाली समीक्षा का हिस्सा है. इसके तहत जिन कर्मचारियों के काम करने का तरीका ठीक नहीं है या जिनके खिलाफ कोई अनुशासनात्मक मसले है, उन्हें रिटायरमेंट से पहले सेवानिवृत्ति की पेशकश की जाएगी. यह सरकार इस संबंध में बहुत गंभीर है.’
इसे भी पढ़ेंःजम्मू-कश्मीरः पुलिस से मांगी गयी मस्जिदों और उसके मैनेजमेंट की जानकारी, आदेश से हड़कंप