National

अरविंदर सिंह लवली एक अवसरवादी, पार्टी को ऐसे लोगों की परवाह नहीं : देवेंद्र यादव

New Delhi: कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अंतरिम अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए पार्टी इकाई के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली को एक ‘‘अवसरवादी” बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसे लोगों की कोई परवाह नहीं है. उन्होंने कहा कि यह पार्टी पहले भी मजबूत थी और आगे भी मजबूत रहेगी.

आम आदमी पार्टी (आप) के साथ पार्टी के गठबंधन के विरोध में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के एक सप्ताह बाद लवली शनिवार को दिल्ली के पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान, पूर्व विधायक नीरज बसोया और नसीब सिंह सहित कुछ अन्य नेताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गए.

ऐसा माना जाता है कि वह और कुछ अन्य नेता इस बात से नाराज थे कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कन्हैया कुमार और उदित राज को उम्मीदवार बनाया.

लवली के भाजपा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए यादव ने कहा, ‘‘मैं अरविंदर सिंह लवली को अवसरवादी व्यक्ति की श्रेणी में रखता हूं. यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने कांग्रेस में तोड़फोड़ करने की कोशिश की है.”

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे लोगों की पार्टी को ज्यादा परवाह नहीं है. कांग्रेस पहले भी मजबूत थी और आगे भी मजबूत रहेगी. यह उनकी आदत है. जब भी मौका मिला, उन्होंने (लवली ने) धोखा देने की कोशिश की है और पार्टी में धोखेबाजों के लिए कोई जगह नहीं है.”

लवली की भाजपा में यह दूसरी पारी होगी क्योंकि वह 2018 में पार्टी (भाजपा) में कुछ समय रहने के बाद इसे छोड़कर फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

 

Related Articles

Back to top button