जिप सदस्य ने पांडू प्रखंड के 36 अभियान विद्यालयों को चालू कराने की मांग की
जनसमस्याओं को लेकर जिप सदस्य अनिल चंद्रवंशी ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
Palamu(Pandu) : पांडू जिप सदस्य अनिल चंद्रवंशी ने जन समस्याओं को लेकर बुधवार को पांडू बीडीओ को 7 सूत्री मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में 2011 में प्रधानमंत्री आवास के लिए छूट गए लाभुकों का नाम डाटा में जोड़ने, पीएम आवास का तत्काल भुगतान की व्यवस्था करने, पेंशन शिविर में जमा किए गए कितने पेंशनधारियों को पेंशन निर्गत किया गया. इसकी सूची उपलब्ध कराने, पीएम आवास की अद्यतन सूची उपलब्ध कराने, मनरेगा योजना चालू करने, किसानों को सिंचाई कूप देने की मांग की है.
मांगे नहीं मानी गयी तो करेंगे अनशन
जिप सदस्य ने बीडीओ से मांग की कि खाद्य गोदाम खुले रहने से गुरुवार बाजार में आये लोगों को परेशानी होती है, इसलिए बंद रखा जाए. मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आठ दिनों के भीतर प्रखंड कार्यालय के समक्ष आमरण-अनशन करेंगे. मौके पर शेर अहमद, विनोद प्रजापति, बलराम यादव,मनोज राम, बद्री चंद्रवंशी समेत कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :डीएलएड फर्जीवाड़ा में DC ने लिया संज्ञान, अब BEEO की भूमिका की भी होगी जांच
Comments are closed.