
Jamshedpur: जिला परिषद सदस्य कविता परमार ने बागबेड़ा में हूल दिवस के मौके पर सफाई अभियान की शुरुआत की. सफाई अभियान की शुरुआत में शंख बाबा मैदान और मजार के बीचोबीच सड़क पर फैली गंदगी के अंबार को पोकलेन लगाकर साफ किया गया. यहां से तकरीबन तीन ट्रक कचरा निकाला गया. यहां बताते चले कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी रोड नंबर 1 में श्री ओझा के आवास के सामने उत्तर पूर्व बागबेड़ा पंचायत के लोगों के द्वारा गंदगी फेंकी जाती है. दो साल से यहां गंदगी का अंबार था. पूर्व मुखिया बहामुनी हेंब्रम को भी लोगों ने सफाई करने के लिए कहा था, लेकिन मुखिया के द्वारा सफाई नहीं कराई गई. चुनाव आ गया और मामला ठंडे बस्ते में चला गया. चुनाव के समय कविता परमार ने लोगों से वादा किया था जीतने के उपरांत सबसे पहले कचरा सफाई अभियान शुरू करूंगी. उसी कड़ी में हूल दिवस के मौके पर सफाई अभियान की शुरुआत की गई. अभियान लगातार चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें- Jamshedpur Crime: गोलमुरी मुस्लिम बस्ती में हथियार मिलने के मामले में पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी