
Ranchi: जैप-4 की कमांडेंट सुजाता कुमारी वीणापानी को अगले आदेश तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत, अपने कार्यों के अतिरिक्त बोकारो एसपी का प्रभार दिया गया है. सुजाता वीणापानी के पास राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल बोकारो का भी अतिरिक्त प्रभार है.
इसे भी पढ़ें – #Coronavirusindia : जानें धनबाद, गिरिडीह, पलामू और बेरमो में कोरोना को लेकर क्या-क्या हुआ
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये बोकारो एसपी पी मुरुगन
बोकारो एसपी के पद पर पदस्थापित पी मुरुगन अब सीबीआइ में योगदान देंगे. मुरुगन को झारखंड सरकार के गृह विभाग ने 11 मार्च को अपने पद से विरमित कर दिया था. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 17 अक्टूबर 2019 को इस संबंध में झारखंड सरकार को पत्र जारी किया था. इसमें पी मुरुगन को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव करने को कहा गया था. पी मुरूगन ने 31 जनवरी 2019 को बोकारो एसपी के पद योगदान दिया था. इससे पहले पी मुरुगन एटीएस के एसपी के पद पर पदस्थापित थे.
इसे भी पढ़ें – जल्द ही न्यायालय के समक्ष सरेंडर कर सकते हैं भाजपा विधायक ढुल्लू महतो
रांची की सिटी एसपी रह चुकी हैं सुजाता वीणापानी
भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी सुजाता वीणापानी रांची की सिटी एसपी भी रह चुकी हैं. 20 नवंबर 2018 को सुजाता वीणापानी ने रांची सिटी एसपी के पद पर अपना योगदान दिया था. करीब छह महीने के बाद उनका तबादला जैप-4 बोकारो के कमांडेंट के पद पर कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें – जेवीएम श्यामली में एंट्रेंस परीक्षा को लेकर सीएम नाराज, कहा- कोरोना वायरस से जुड़े आदेशों को सख्ती से लागू करें डीसी