
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चर्चित कमलदेव गिरि हत्याकांड में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या में संलिप्त जाहिद को गिरफ्तार किया है. हालांकि, चाईबासा पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. सूत्रों की माने तो जाहिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस जाहिद से यह जानने का प्रयास कर रही है कि हत्या में कौन–कौन शामिल था और किस तरह घटना को अंजाम दिया गया. जाहिद ही वह व्यक्ति है जिसे हत्या की सुपारी दी गई थी. इस मामले को लेकर जब एसपी आशुतोष शेखर से बात की गई तो उन्होंने गिरफ्तारी से साफ इंकार कर दिया और बताया कि जाहिद की गिरफ्तारी नहीं हुई है पर पुलिस को घटना से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे है. पुलिस जल्द ही पर्दा उठाएगी. बता दे कि 13 नवंबर कि रात हिंदूवादी नेता कमलदेव गिरि पर बम से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने हत्या के साजिशकर्ता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
