
Ranchi: हजारीबाग पर यात्रा वृतांत लिखने वाले मिहिर वत्स को इस वर्ष अंग्रेजी का युवा साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया है. मिहिर इन दिनों आईआईटी दिल्ली में टीचिंग असिस्टेंट हैं और उनकी लिखी पुस्तक “टेल्स ऑफ हजारीबाग: एन इंटिमेट एक्सप्लोरेशन ऑफ छोटानागपुर प्लैटो” काफी चर्चित रही है. बुधवार को 23 भाषाओं के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कारों की घोषणा की गयी.
मिहिर वत्स ने पुरस्कार के लिए चुने जाने पर अपने पाठकों और शुभचिंतकों के प्रति आभार जताया है. उनकी किताब अमेजन पर उपलब्ध है. मिहिर कुछ समय तक हजारीबाग में रहे हैं. इस दौरान उन्होंने यहां के सुदूर गांवों तक की यात्रा कर प्राकृतिक सौंदर्य, इतिहास, कला, संस्कृति के बारे में बेहद रोचक दास्तान लिखा है.
इसे भी पढ़ें: सूखा से निपटने में कारगर होगा झारखंड जलवायु तन्यकता सूचना प्रणाली