
Muzaffarpur : जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के केरमा में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतक के परिजन मोहन ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ दयालपुर स्थित अपने बहन के घर गया था. देर रात वहां से घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में उसे एक कॉल भी आया था. इसी के बाद कुछ विवाद हुआ. जिसके बाद कुछ लोगों ने घेर कर उसकी जम कर पिटाई कर दी. लाठी-डंडे और बांस से उसकी पिटाई कर दी गयी.
इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर उसके घरवाले मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें:गया में सेक्स रैकेट का खुलासा, 15 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना से उग्र होकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया. मृतक की पहचान नुनु राय के रूप में हुई है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लोग हंगामा करने लगे. सूचना मिलने पर कुढ़नी थानेदार अरविंद पासवान दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.


पुलिस को देखते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. जम कर नोकझोंक भी हुई. हालांकि पुलिस ने किसी तरह समझाकर सभी को शांत कराया. उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के दौरान नौसेना के जवानों ने गाया गाना, ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’, देखें VIDEO