
Ranchi : मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के बाजार टांड़ में शुक्रवार को एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घायल युवक का नाम साहिल रिजवी है. गोली युवक की बायीं बांह में लगी है. युवक को स्थानीय लोगों ने डकरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी अनुसार अज्ञात अपराधियों ने साहिल पर दो गोलियां चलायीं, लेकिन उसे एक ही गोली लगी. अपराधी गोली मारकर भाग निकले. गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने साहिल से अपराधियों के बारे में जानकारी ली और गिरफ्तारी में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- 58 लड़कियों को तमिलनाडु ले जाने के मामले में मानव तस्करी का केस दर्ज, एचआर मैनेजर गिरफ्तार