
Ranchi: झारखंड के जामताड़ा जिले में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. यह घटना रात 12:00 बजे की बताई जा रही है. गोली चलने से इलाके में हड़कंप है और लोगों में डर का माहौल है.

कॉल सेंटर में काम करता था युवक

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया है. मृतक युवक कॉल सेंटर में काम करता था और दो दिन पहले ही कोलकाता से जामताड़ा लौटा था. जामताड़ा पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है और अज्ञात अपराधियों की पहचान करने में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें :RANCHI: मान्डू के तत्कालीन अंचल अधिकारी को भविष्य में कार्य के दौरान सचेत रहने की मिली चेतावनी