
Nawada : जिले में एक युवक के अपहरण के बाद उसकी हत्या कर दी गयी. अपहर्ताओं ने 50 लाख की फिरौती की मांग की थी. उसके बाद शव को जलाने का भी प्रयास किया था. जानकारी के अनुसार बिहार थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल मोड़ के मुसादपुर मोड़ निवासी बिजली विभाग की कर्मचारी उर्मिला देवी का पुत्र नीतीश कुमार 16 अक्टूबर से गायब था. जिसके बाद मां के बयान पर थाने में मामला दर्ज किया गया था.
टेबल लेने निकला था युवक
मृतक की मां उर्मिला देवी का कहना है कि नीतीश अपनी मां से टेबल लाने की बात कह कर घर से निकला था. उसने मां से डेढ़ सौ रुपये भी लिये थे. लेकिन रात तक वह घर लौट कर नहीं आया. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ़ आ रहा था. बाद में उसके ही फोन से बदमाशों ने 50 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी.


इसे भी पढ़ें – Jharkhand: लोकायुक्त सहित सभी आयोगों में खाली पदों को भरने के लिए हाइकोर्ट में PIL दायर



