
Jamshedpur : झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की प्रमंडलीय सभा की ओर से बेहतर कल विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में किया गया. युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय चेतनी की अध्यक्षता और सुरभि शाखा के आतिथ्य में संपन्न हुई कार्यशाला में विभिन्न विषयो पर वरिष्ठ एवं अनुभवी युवाओं ने मार्गदर्शन दिया. कार्यकम का उद्घाटन उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी ने स्वागत उद्गार प्रेषित किया. इस अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल ने सदस्यों को मंच में उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में बताया. रांची से आये निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने सफल संगठनकर्ता तथा सफलता का सक्सेस मंत्र मंच से जुड़े युवाओं से साझा किया. राष्ट्रीय ट्रेनिंग एकेडमी के सदस्य विजय आनंद मूनका ने शाखा कार्यक्रमों का चयन एवं उनके प्रभाव के बारे में सदस्यों को अवगत करवाया. प्रांतीय महामंत्री अरुण गुप्ता ने युवाओं से संवाद के क्रम में उत्साहवर्धन एवं मोटीवेशनल संवाद किया. इससे पहले प्रांतीय उपाध्यक्ष युवा अजय चेतानी ने प्रांत की तरफ से स्वागत उदगार, विषय प्रवेश एवं आनेवाले दिनों के प्रांतीय एवं राष्ट्रीय कार्यक्रर्मों का संछिप्त विवरण सभा पटल में रखा. साथ ही प्रांतीय महामंत्री अरुण गुप्ता ने उपस्थित वक्ताओ का परिचय सभा पटल में रखा. शाखा सचिव निधि अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन एवं मंडलीय सहायक मंत्री सुगम सरायवाला ने प्रांत के तरफ से युवा साथियों का धन्यवाद प्रेषित किया. कार्यक्रम का सफल संचालन शाखा की पूर्व अध्यक्ष पारुल चेतानी ने किया. इस सभा के दौरान शाखाओ को सत्र 2021-22 के शेष राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पुरस्कार भी प्रदान किये गए. प्रांतीय अध्यक्ष नन्दलाल अग्रवाल के सौजन्य से कार्यशाला में उपस्थित सभी शाखाओ को अतिथियों द्वारा साउंड सिस्टम प्रदान किया गया. राष्ट्रीय गान के साथ कार्यकम का सफल समापन हुआ. बैठक में स्टील सिटी शाखा, सुरभि शाखा, टाटानगर अचिवर्स शाखा, जमशेदपुर शाखा, टाटानगर ऊर्जा शाखा, सरायकेला शाखा, चक्रधरपुर शाखा के लगभग 60 युवा साथियों ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : अपनी मांगो को लेकर सफाई कर्मचारियों ने किया नगर परिषद कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन