
Deoghar: गुरुवार को दोपहर 3 बजे के आसपास मोहनपुर थाना क्षेत्र के चौपा मोड़ के समीप बाइक ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के छोटबहियारी गांव निवासी शर्मा बेसरा पुत्र संजय बेसरा के रूप में की गयी है.
घटना के संबंध बताया जाता है कि मृतक घर से देवघर जाने की बात कह अपनी केटीएम बाइक संख्या जेएच 15 एक्स 2476 से निकला था.
इसे भी पढ़ें : आदिवासी संगठनों का एलान, कुर्मी को एसटी दर्जा देने का प्रस्ताव केंद्र भेजा तो होगा जोरदार आंदोलन
इस बीच चौंपामोड़ पहुंचने पर देवघर की ओर जा रही ट्रक संख्या बीआर 53 जी 7901 के बीच आमने सामने की टक्कर हो गयी, जिसके बाद मोहनपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतक को घायलावस्था में इलाज के लिए राष्ट्रीय सेवा की डायल 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा जहां जांच के बाद डॉक्टर ने संजय बेसरा को मृत घोषित कर दिया.
अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. मृत युवक के पिता के बयान को मोहनपुर थाना पुलिस को भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई है.
मोहनपुर थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद मंडल ने कहा कि ट्रक बाइक को कब्जे में ले लिया गया है. फिलहाल ट्रक चालक व उप चालक फरार बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : संघर्ष करना होगा, नहीं तो दलित-आदिवासी के विरुद्ध बन रहे कानून जीना मुहाल कर देंगे : हेमंत सोरेन