
Giridih : गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के बनपुरा गांव में शनिवार की मूसलाधार बारिश के बीच हुए वज्रपात में 24 वर्षीय युवक मधु महतो की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद बगोदर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार बनपुरा गांव निवासी मधु महतो शनिवार दोपहर गांव के समीप मवेशी चराने खेत में गया हुआ था.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : पत्नी के साथ हुआ विवाद, तो पति ने फांसी लगाकर दी जान
इसी दौरान मूसलाधार बारिश के बीच तेज आवाज के साथ बिजली भी कड़कनी शुरू हो गयी. इसी आसमानी बिजली की चपेट में मधु महतो भी आ गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जानकारी मिलने के बाद परिजन भी घटनास्थल पहुंचे. मृतक को देखने पहुंचे ग्रामीणों ने मधु महतो को देख कर परिजनों को बताया कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है. लेकिन परिजनों ने मानने से इंकार कर दिया. इसके बाद उसके शव को लेकर परिजन बगोदर के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने मधु महतो की मौत की पुष्टि की.
इसे भी पढ़ें :दूल्हे के गले में वरमाला डालते समय हर्ष फायरिंग, दुल्हन को ही लग गयी गोली