
JAMSHEDPUR : जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी में अपने साथी के साथ इंस्टाग्राम रील्स बनाने के दौरान टेल्को ग्वाला बस्ती निवासी 24 वर्षीय सूरज कुमार की डूबने से मौत हो गई. घटना सुबह आठ बजे की है. हालांकि, दोपहर दो बजे के बाद नदी से उसका शव निकाला गया.
सूरज पेशे से कार चालक था. बताया जाता है कि वह अपने दोस्त के साथ नदी किनारे गया था. इस दौरान दोनों साथी रील्स बनाने में व्यस्त थे. सूरज के साथी ने रील्स बना ली थी. सूरज रील्स बनाने के दौरान पानी में उतरा और पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें : Chaibasa : परिवार के हर संकट को टालने के लिए महिलाओं ने की मां विपदतारिणी की पूजा

