
Chaibasa : झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दो दिवसीय चाईबासा दौरा के दौरान मंगलवार को चक्रधरपुर यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव सौरभ अग्रवाल सर्किट हाउस चाईबासा में उनसे मिल कर कई समस्याओं पर चर्चा किया. यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव सौरभ अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात हुयी है. इसमें चक्रधरपुर विधानसभा सहित जिले के कई समस्याओं को लेकर वार्ता किया. इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही संबंधित विभाग से बात कर उसका समाधान करेंगे. वार्ता के बाद सौरभ अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के दो दिवसीय चाईबासा दौरा से जनसमस्याओं का निराकरण व क्षेत्र का विकास होगा. मुख्यमंत्री से मिलने वालों में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी रंजन बोयपाई समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे.
