
RANCHI: राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित किशोरगंज के रोड नंबर 4 में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. युवक का शव कमरे में फंदे से लटका मिला. मृतक युवक का नाम गौरव सिंह है. मिली जानकारी के अनुसार युवक अपना बिजनेस कर रहा था लेकिन किसी परेशानी की वजह से उसने खुदकुशी कर ली है.
फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और तथ्य जुटाने का प्रयास कर रही है. सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. आत्महत्या की सही जानकारी का पता अब तक नहीं चल पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः अलविदा ट्रेजेडी किंगः ‘ज्वार भाटा’ से फूटा ज्वार ‘किला’ निर्माण कर ही थमा