
Jamshedpur : सीतारामडेरा में एक युवक के पिस्टल के साथ पकड़ने जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि पुलिस की टीम ब्राउन तस्करों को पकड़ने के लिए एक मकान में छापेमारी की थी. उसी दौरान एक युवक की तलाशी लेने पर वह पिस्टल के साथ पकड़ा गया. हालांकि पुलिस की ओर से अब तक मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. मामले को लेकर फिलहाल कुछ बताने से इंकार किया जा रहा है. आगे पकड़े गए युवक की निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है. संभावना जतायी जा रही है कि पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिल सकती है.