
Jamshedpur : जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन पार्किंग के बाहर इन गेट पर स्टेशन में आने वाले वाहनों से अवैध पार्किंग शुल्क वसूलते हुए टाटानगर आरपीएफ ने एक यवक को पकड़ा है. आरपीएफ के सहायक कमांडेंट सुदर्शन नायक एवं प्रभारी एसके तिवारी ने युवक को रंगे हाथ पकड़ा. उसे पकड़कर थाने ले जाया गया जहां उससे पूछताछ की जा रही है. कार्रवाई से पहले आरपीएफ ने पार्किंग के बाहर अवैध वसूली करने वालों की फोटोग्राफी की थी. दरअसल, आरपीएफ को अवैध शुल्क वसूली को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. रविवार को भी स्टेशन के ड्रापिंग लाइन पर ऑटो चालक द्वारा शुल्क नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की गई थी.