
Jamshedpur : जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नम्बर 11 में संपत्ति विवाद में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई और चाची को मारपीट कर घायल कर दिया. दोनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिटाई से घायल हुए छोटे भाई मुकेश ने बताया कि दो दिन पहले मां का श्राद्धकर्म समाप्त हुआ है. बड़े भाई राकेश ने अपनी पत्नी बबली देवी, साला छोटू, सास एवं मौसियों के साथ मिलकर बंटवारे को लेकर घर में विवाद शुरू कर दिया और आज चाची नीतू देवी और भाई मुकेश को जमकर पीट दिया.
मुकेश ने बताया कि मां का श्राद्ध कर्म समाप्त होते ही बड़ा भाई और भाभी ने संपत्ति विवाद को लेकर घर में कलह शुरू कर दिया. बात-बात में गाली- गलौज और बंटवारा को लेकर हर दिन घर में विवाद कर रहे थे. आज भी अचानक विवाद शुरू कर दिया और लाठी- डंडे से चाची नीतू देवी और मुझे मारपीट कर घायल कर दिया. फिलहाल दोनों घायलों का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की जानकारी बिरसानगर थाना पुलिस को दे दी गई है.
यह भी पढ़ें- गम्हरिया के महुलडीह में मिला युवक का नंग-धड़ंग शव, क्षेत्र में फैली सनसनी