
New Delhi: रोबोट अब आपके मन पसंदीदा गाने पर थिरक भी सकते हैं. इंसानों की तरह संगीत की धुन पर डांस करने वाले रोबोट दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. रोबोट को डांस सिखाने के लिए इंजीनियरों को डेढ़ साल से अधिक समय तक मेहनत करनी पड़ी. अब दो दिन में रोबोट के तीन मिनट का थिरकने वाला वीडियो तैयार हुआ है जो 1962 के गाने ‘डू यू लव मी’ पर थिरकता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर डांसिंग रोबोट का वीडियो खूब धूम मचा रहा है.
डांस करने वाले ये रोबोट रो बोस्टन डायनेमिक्स के ह्यूमनाइड एटलस रिसर्च के वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत की देन है. डांसिंग रोबोट के लिए इंजीनियरों ने 28 एक्टुएटर्स डिवाइस का इस्तेमाल किया है जो मांसपेशी की तरह काम करती है. ये डिवाइस इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को गतिशीलता प्रदान करती है और जायरोस्कोप से उसमें संतुलन बनता है. इसके साथ ही तीन क्वाडकोर ऑनबोर्ड कंप्यूटर की मदद से सिग्नल के जरिए डांस के दौरान उसके मूवमेंट पर नियंत्रण रखा जाता है.
इसे भी पढ़ें-Shimoga Dynamite Blast: घर की दिवारों में आई दरार, अबतक 15 शव बरामद