
Ranchi : वेदांता समूह की कंपनी और प्रमुख राष्ट्रीय स्टील उत्पादक, ESL के परिसर में योग दिवस मनाया गया. इस बार इंटरनेशनल योग दिवस का थीम था ‘योगा फॉर ह्यूमैनिटी’. आयोजन की शुरुआत सुबह 10 बजे पतंजलि के योग गुरु पंकज प्रजापति के साथ हुई, उन्होंने कर्मचारियों के लिए योग सत्र का नेतृत्व किया. साथ ही स्वस्थ जीवन शैली को बनाए रखने में योग के महत्व के बारे में जागरूक किया. आयोजन में चीफ गेस्ट वेंकटेसन राजमणिक्कम (चीफ एचएसई) ने भी बाकी सदस्यों के साथ मिलकर योगाभ्यास किया.
इस दौरान लक्ष्मण राव (हेड आईआर) और मीनाक्षी सभरवाल, (चीफ क्वालिटी अफसर) समेत 150 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए.


इसके अलावा ESL की सीएसआर टीम ने भी योगा सत्र का आयोजन किया, जिसमें ESL आर्चरी अकादमी, ईएसएल स्किल स्कूल और एक्सेल 30 कोचिंग के स्टूडेंट्स व उनके शिक्षकों के अलावा एसएचजी की महिलाओ ने भी भाग लिया.


सीएसआर टीम ने अपने अलग-अलग केंद्रों आरोग्य हेल्थ सेंटर, (MACE) समेत 102 नन्द घरों में भी योग दिवस मनाया.
इसे भी पढ़ें:मांडर उपचुनाव में सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे 4 हजार जवान, डीएसपी और इंस्पेक्टर करेंगे जोन की निगरानी