
Mumbai: निजी क्षेत्र के यस बैंक ने 2,892 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज नहीं चुकाने की वजह से अनिल अंबानी समूह के उपनगर सांताक्रूज के मुख्यालय को अपने कब्जे में ले लिया है. यस बैंक की ओर से बुधवार को अखबार में दिए गए नोटिस के अनुसार, बैंक ने रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा बकाये का भुगतान नहीं करने के कारण दक्षिण मुंबई के दो फ्लैटों का कब्जा भी अपने हाथ में ले लिया है.
इसे भी पढ़ेंःCoronaUpdate: राज्य में संक्रमण से और चार लोगों की मौत, आंकड़ा हुआ 103
2,892 करोड़ का लोन
अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (एडीएजी) की लगभग सभी कंपनियां सांताक्रूज कार्यालय ‘रिलायंस सेंटर’ से परिचालन कर रही हैं. हालांकि, पिछले कुछ साल के दौरान समूह की कंपनियों की वित्तीय स्थिति काफी खराब हो गई है. कुछ कंपनियां दिवालिया हो गई हैं, जबकि कुछ को अपनी हिस्सेदारी बेचनी पड़ी है.
यस बैंक ने कहा कि उसने छह मई को रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर को 2,892.44 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने का नोटिस दिया था. 60 दिन के नोटिस के बावजूद समूह बकाया नहीं चुका पाया. जिसके बाद 22 जुलाई को उसने तीनों संपत्तियों का कब्जा ले लिया. वहीं बैंक ने आम जनता को आगाह किया है कि वह इन संपत्तियों को लेकर किसी तरह का लेनदेन नहीं करे.
इसे भी पढ़ेंःCoronaUpdate: एक दिन में पहली बार 52 हजार से अधिक नये केस, 775 लोगों की मौत
हेडक्वॉटर को लीज पर देना चाहता था एडीएजी ग्रुप
एडीएजी समूह पिछले साल इसी मुख्यालय को लीज पर देना चाहता था ताकि वह कर्ज चुकाने के लिए संसाधन जुटा सके. यह मुख्यालय 21,432 वर्ग मीटर में है. दो अन्य संपत्तियां दक्षिण मुंबई के नागिन महल में हैं. ये दोनों फ्लैट क्रमश: 1,717 स्क्वॉयर फुट और 4,936 स्क्वॉयर फुट के हैं.
उल्लेखनीय है कि यस बैंक के डूबे कर्ज की एक बड़ी वजह एडीएजी समूह की कंपनियों को दिया गया कर्ज है. एनपीए के ऊंचे स्तर की वजह से भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले बैंकों के गठजोड़ ने बैंक में 10,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालकर उसे संकट से बाहर निकाला है.
बैंक के लिए राहत पैकेज से पहले सरकार और रिजर्व बैंक ने मार्च में यस बैंक के निदेशक मंडल को भंग कर दिया था. साथ ही बैंक के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और निदेशक मंडल की नियुक्ति की थी.
इसे भी पढ़ेंःआखिर क्यों नाराज होकर दिल्ली शिकायत करने पहुंचे झारखंड के 3 कांग्रेसी विधायक
This is really attention-grabbing, You’re an overly professional blogger.
I have joined your feed and sit up for searching for extra of your magnificent post.
Additionally, I have shared your web site in my social networks
Hello there! I know this is kinda off topic nevertheless I’d figured I’d ask.
Would you be interested in trading links or maybe guest writing a blog post or vice-versa?
My website covers a lot of the same topics as yours and I think we could greatly benefit from
each other. If you’re interested feel free to shoot me an email.
I look forward to hearing from you! Terrific blog by the way!
31muvXS cheap flights
Keep on writing, great job!
I was able to find good advice from your blog posts.