
Jamshedpur: विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर करीम सिटी कॉलेज की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘स्पार्क’ (सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर) ने अपना वार्षिक ड्रामा फेस्टिवल मनाया. इस अवसर पर कॉलेज ऑडिटोरियम में रवींद्र नाथ टैगोर लिखित नाटक “डाकघर” और सुनील राज लिखित नाटक “संबोधन” का सफल मंचन किया गया. मौके पर करीम सिटी कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी तथा अर्बन सर्विसेज एंड ट्राइबल कल्चर सेंटर के हेड जीरेन जेवियर टोपनो मुख्य अतिथि थे.
उन्होंने इस आयोजन के लिए करीम सिटी कॉलेज की सराहना करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय विद्यार्थियों को जीवन के हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास प्रदान कर रहा है. हम सब के लिए यह गर्व की बात है. इन नाटकों में शिवलाल सागर, डॉ पदमा गुप्ता, क्षितिज प्रभाकर (बाल कलाकार), माधव दत्त, सुमित कुमार जायसवाल, नितीश सलूजा सरीखे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई. इस अवसर पर जमशेदपुर के प्रसिद्ध नाट्य कर्मी डॉ पदमा गुप्ता, मौसमी दत्ता, छवि दास तथा झुमुर लोक नृत्यांगना मधुश्री हतियाल को सम्मानित किया गया.
इनकी रही मौजूदगी


कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डा मोहम्मद रेयाज, स्पार्क के समन्वयक डॉ यहिया इब्राहिम तथा प्रो गौहर अजीज के अलावा शिक्षक और नाट्य प्रेमी मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्पार्क सदस्य कहकशां खानम, मनीष मुखी, अलीशा अली, मालाविका की भूमिका सराहनीय रही.



