
Ranchi: 23 जून से राजधानी रांची सहित राज्य के अलग अलग जिलों में इंटरनेशनल ओलंपिक डे 2022 समारोह प्रतिवर्ष की भांति मनाया जाएगा. इस अवसर पर शांति के संदेश के साथ दौड़ सहित लोगों को स्वस्थ रहने के संदेश के साथ साइकिल रैली भी होगी. रांची में झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा यह कार्यक्रम मोराबादी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास मनाया जाएगा. इस अवसर पर विभिन्न खेल संघ, जिला ओलंपिक संघ और झारखंड ओलंपिक संघ के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें:राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष और सदस्य मिले राज्यपाल से, जानें क्या कहा राज्यपाल ने
ओलंपिक दिवस समारोह के तहत 26 जून को प्रातः 10 बजे मोराबादी स्थित झारखंड ओलंपिक कार्यालय परिषर में राज्य के लिए सत्र 2021 -22 से लेकर अभी तक के राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी सन्मानित किये जायेंगे.


इसकी जानकारी देते हुए झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक ने बताया कि इस सम्बन्ध में तैयारी जारी है और पदक विजेता खिलाड़ियों की सूची संघों से प्राप्त हो रही है. इसी दिन ऑन एयर क्विज प्रतियोगिता और ड्राइंग प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:अंग्रेज भी पुलिस के पीछे छिपते थे, मोदी सरकार भी पुलिस के पीछे छिपी है: राजेश ठाकुर