
Jamshedpur : गोविंदपुर मंडल बूथ संख्या 295, 296, 300 और 301 में देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को कार्यकर्ताओं ने सुनी. मौके पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य कमलेश सिंह, उपाध्यक्ष अर्जुन कुमार एवं जितेंद्र अजय गुप्ता, सोमनाथ सरकार, मनोज पात्रो, देवचंद्र, वीरेंद्र दुबे, महेंद्र शाह, जूना सिंह, अनिल सिंह आदि उपिस्थत थे. प्रधानमंत्री ने बताया कि देश में अमृत महोत्सव के माध्यम से आजादी के इतिहास की अनकही गाथाओं को जन-जन तक पहुंचाने का एक अभियान भी चला रहा है. इस अभियान के लिए 14 अलग-अलग भाषाओं में अब तक 13 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्होंने कोविड-19 पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि हमें अपनी बारी आने पर वैक्सीन तो लगवानी ही है. पर इस बात का भी ध्यान रखना है कि कोई इस सुरक्षा चक्र से छूट ना जाए.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें- धनबाद : सब्जी खरीदने गयी महिला से छिन्नतई, गले से सोने का चेन छीनकर उचक्के फरार