
Ranchi: रिम्स में पिछले कई दिनों से मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे अराजपत्रित कर्मचारियों ने गुरुवार को कार्य बहिष्कार कर दिया. करीब 200 कर्मचारी रिम्स सुपरिटेंडेंट आफिस के बाहर धरने पर बैठ गए. जिससे कि एक्सरे, पैथोलॉजी से लेकर कई अन्य विभागों में काम प्रभावित हुआ. स्टाफ ने कहा कि मंत्री से लेकर अधिकारियों को उन्होंने पत्र लिखा है. वहीं गलत तरीके से उनके पैसे काटने की भी जानकारी दी गई है. इसके बावजूद न तो मंत्री कोई कार्रवाई कर रहे हैं और न ही रिम्स के अधिकारी. जिससे साफ है कि कहीं न कहीं गड़बड़ी है. अगर आंदोलन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की योजना बना रहे है. जिससे कि मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
27 को ठप कराएंगे ओपीडी
आंदोलन के तहत कर्मचारियों ने 25 जून को रिम्स के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी की योजना बनाई है. इसके बाद 27 जून को ओपीडी को तीन घंटे के लिए ठप करा दिया जायेगा. कर्मचारियों ने कहा कि इसके लिए रिम्स प्रबंधन जिम्मेवार होगा. उन्होंने कहा कि पिछले महीने हुई बैठक में प्रबंधन को पहले ही अल्टीमेटम दिया गया था. जिसमें ईपीएफ के नाम पर हो रही वसूली पर रोक लगाने, अवैध रूप से वसूली गयी राशि लौटाने, दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई, के अलावा 10 वर्षों से अधिक समय से सेवा दे रहे दैनिक व अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों को समायोजित करने की मांग शामिल थी. इसके अलावा प्रबंधन को अल्टीमेटम भी दिया गया था. वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, लेकिन आजतक कोई सुनवाई नहीं हुई.

