
Plamu: जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के स्थानीय बारालोटा स्थित द कराटे एकेडमी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित दो दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम में महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के तरीके सिखाए गए. इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी कराटे कला का प्रदर्शन किया. उनके अदम्य साहस और कौशल को अतिथियों ने खूब सराहा. शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले विजेताओं को अनमोल मुस्कान फिल्म एंटरटेनमेंट के निर्देशक डॉ. प्रवेश दुबे के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया.
इसे भी पढ़े: महिला दिवस के दिन महिलाओं से मारपीट, एनटीपीसी और जिला प्रशासन ने किया बल प्रयोग
विशेष रूप से द कराटे एकेडमी के निदेशक सुमित कुमार बर्मन को कला गुरु सम्मान से सम्मानित किया गया.

मौके पर मुख्य अतिथि माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव ने बच्चियों का मनोबल बढ़ाया. भाजपा नेता अविनाश वर्मा ने द कराटे एकेडमी के बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी. मौके पर मासूम आर्ट ग्रुप की मुनमुन चक्रवर्ती औक सुप्रिया रंजन ने भी अपने विचार प्रकट किए. संचालन अविनाश कुमार तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन द कराटे एकेडमी के निर्देशक सुमित कुमार वर्मन ने किया.


इसे भी पढ़े: रांची विमेंस कॉलेज: काव्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन