
- मंजूरी मिलने पर हटिया, रांची और मुरी स्टेशन में शुरू होगा सेल
Ranchi : महिलाओं के लिए ट्रेन में सफर करना अब और भी आसान होगा. रांची रेल मंडल और आरपीएफ आयुक्त कार्यालय की ओर से इसे और सहज बनाने की तैयारी की जा रही है. प्रस्ताव के तहत रांची रेल मंडल लेडी पैसेंजर फैसिलिटेशन सेल की शुरुआत करेगा. रेलवे सुरक्षा बल के मंडल सुरक्षा आयुक्त कार्यालय ने प्रस्ताव बना कर रेल बोर्ड को भेजा है. प्रस्ताव पर मंजूरी मिलते ही इस सेल की ओर से काम शुरू कर दिया जायेगा. जानकारी है कि इस सेल के शुरू होने से निर्भया फंड का भी उपयोग किया जायेगा. इस फंड से सेल को लगभग दस लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. वहीं आरपीएफ की 20 महिला जवान की ड्यूटी सेल में लगायी जायेगी. इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर पुरुष जवानों को भी ड्यूटी दी जायेगी.
बनाया जा रहा ऐप


आइआइटी खड़गपुर की ओर से इसके लिए ऐप बनाया जा रहा है. इसके लिए आरपीएफ ने आइआइटी खड़गपुर से एमओयू भी किया है. ऐप के जरिये फेसिलेशन सेल को यह जानकारी मिलेगी कि किस ट्रेन में महिला अकेली सफर कर रही है. उक्त महिला को ट्रेन में बिना बताये सुरक्षा दी जायेगी. फैसिलिटेशन सेल स्टेशन में पेट्रोलिंग भी करेगा. इसके लिए स्टेशन पर बैटरी संचालित दोपहिया वाहन भी उपलब्ध कराया जायेगा. जो उन्हें कम समय में पेट्रोलिंग में मदद करेगा. जानकारी है कि शुरुआत में रांची, हटिया और मुरी रेलवे स्टेशन पर यह सेल कार्य करेगा.



