
Jamshedpur : जमशेदपुर कोर्ट के मेन गेट के समक्ष शुक्रवार को एक महिला ने जमकर हंगामा मचाया. वह चिल्ला-चिल्लाकर एक-दो अधिवक्ताओं के खिलाफ भड़ास निकाल रही थी. उसके निशाने पर बार एसोसिएशन के सचिव अनिल तिवारी भी थे. वहीं, आदित्यपुर के एक व्यक्ति को अधिवक्ता बताते हुए महिला ने उन पर आरोपों की बौछार कर दी. महिला का कहना था कि वह एक लड़की के साथ हुए शोषण के मामले में उसे न्याय दिलाने में जुटी है. आरोपी आदित्यपुर के रहनेवाला एक अधिवक्ता ही है. वह इसी मामले में स्कूटी से कोर्ट परिसर गई थी. वहां बार एसोसिएशन के सचिव अनिल तिवारी ने उसे यह कहते हुए भगा दिया कि यह जुबली पार्क नहीं है. उसके बाद गेट पर उसकी स्कूटी भी जब्त कर ली गयी. इधर महिला को हंगामा करते देख आस-पास के लोग वहां जुट गये. उसके बाद महिला और चिल्ला-चिल्ला कर निशाने पर आये अधिवक्ताओं को भला-बुरा कहने लगी.
खुद को वकील बता कोर्ट परिसर में घुसी थी महिला : सचिव
दूसरी ओर इस मामले में बार एसोसिएशन के सचिव अनिल तिवारी का कहना है कि हंगामा करनेवाली महिला खुद को अधिवक्ता बताते हुए कोर्ट परिसर में घुस जाती है. उन्होंने उसे छह महीने पहले भी इस तरह की हरकत से बाज आने को कहा था. आज फिर अचानक जब उस महिला को देखा तो उन्होंने उससे पूछा कि वह किस काम से कोर्ट आयी है. इस पर महिला माकूल जवाब नहीं दे सकी. उसके बाद उसे कोर्ट परिसर से जाने को कहा गया. इस पर वह हंगामे पर उतर आई और उन्हें ही भला-बुरा कहने लगी. इस मामले की जानकारी सीतारामडेरा थाना को दी गई. उसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें – राजस्व संग्रह के लक्ष्य के करीब पहुंचा जिला परिवहन विभाग, 187 करोड़ था टागरेट, अब तक 140 करोड़ की वसूली