
Dhanbad: बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के धोवाटांड स्थित होटल रैम्सन में महिला होटल कर्मचारी की हत्या हुई है. शव देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला कर्मचारी की चाकू से गला रेतकर हत्या की गई होगी. महिला का शव होटल की छत पर बने एक कमरे में पाया गया है. महिला का नाम लक्खी देवी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. प्रारंभिक सूचना के अनुसार होटल के ही कर्मी प्रेम कुमार पर हत्या को अंजाम देने का आरोप लग रहा है.