
Arkansas: 14 साल के बच्चे के रेप के आरोप में पकड़ी गई महिला ने दावा किया है कि वह बच्चे से गर्भवती हो गई है. महिला के गर्भवती होने की पुष्टि के बाद उसे 5 हजार डॉलर का बॉन्ड भरने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है. महिला को बच्चे के साथ रेप के आरोप में एक मार्च को गिरफ्तार किया गया था. महिला व रेप पीड़ित बच्चा दोनों ही अमेरिका के अरकांसास शहर का है.
इसे भी पढ़ेंःमुहब्बत में टूटी मजहब की दीवार, हजारीबाग की साहेला सोहन की शालिनी बनी
बच्चे के यौन शोषण का यह मामला तब सामने आया था जब एक शख्स ने राज्य के चाइल्ड एब्यूज हॉटलाइन पर फोन कर बताया था कि ब्रिटनी ग्रे नाम की महिला ने 14 साल के लड़के के साथ संबंध बनाया है. बीते साल सितंबर में एक गवाह ने पुलिस को बताया कि उसने महिला को 14 साल के किशोर संग संबंध बनाते देखा है. उसने यह भी बताया कि ब्रिटनी ग्रे के पीड़ित किशोर संग एक साल से ज्यादा समय तक संबंध रहे. गवाह ने ही पुलिस को यह भी बताया कि ब्रिटनी अब पीड़ित किशोर के बच्चे की मां बनने वाली हैं.