
Ranchi: रांची के ओरमांझी में युवती की हत्या का मामले को पुलिस सुलझा भी नहीं पायी है कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में एक और बड़ी घटना हुई है.
बदमाशों ने गुमला की रहने वाली युवती को इस बार निशाना बनाया है. जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के पास बेसुध स्थिति में एक युवती झाड़ी के पास मिली. पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद युवती को रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
हालांकि, अभी तक पूरे मामले की जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी है. युवती की स्थिति गंभीर बनी हुई है. युवती के साथ मारपीट भी की गयी है. युवती के शरीर पर कई जगह मारपीट के निशान मिले हैं.
युवती बिरसा चौक के पास हवाई नगर के पास चाय बेचती है. युवती के साथ दुष्कर्म हुआ था या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो सका है.
इसे भी पढ़ें – ओरमांझी कांड : अपराधियों का सुराग देने वाले को अब 5 लाख का इनाम देगी पुलिस