
Jamshedpur : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत डोबो में बीते दिनों सड़क दुर्घटना में घायल आरती देवी की इलाज के क्रम में एमजीएम अस्पताल में मौत हो गई. वह डोबो की ही रहने वाली थी. महिला को सड़क पार करने के दौरान एक अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया था. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहां शनिवार को उसकी मौत हो गई. इस मामले में थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है. दूसरी ओर, परसूडीह थाना क्षेत्र में बारीगोड़ा रेलवे ट्रैक के पास पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया है. उसकी पहचान गदड़ा निवासी विजय कुमार सिंह के रुप में की गई है. इस मामले में चंदन कुमार सिंह के बयान पर थाना में अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज कराया गया है. मामला ट्रेन से कटकर मौत का बताया जा रहा है. पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- साकची में बंद पड़े क्वार्टर से शव बरामद, क्षेत्र में फैली सनसनी