
Khagariya : जिले के अलौली थाना क्षेत्र के एचरुआ गांव में एक महिला को हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लग गयी. जख्मी महिला का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा. ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके कमर से पिस्टल बरामद किया. घटना सोमवार देर रात की हैं. जख्मी महिला की पहचान अम्बा एचरुआ गांव निवासी सहदेव सिंह की 50 वर्षीय पत्नी लता देवी के रूप में की गई.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : निरसा के कापासारा में हादसे के बाद जांच को पहुंची प्रशासनिक टीम
ये है घटनाक्रम


ग्रामीणों ने बताया कि गिरियामी गांव निवासी किसुन सदा का पुत्र सिकन्दर सदा शराब के नशे में हर्ष फायरिंग कर रहा था. युवक ने पहले एक हवाई फायरिंग की. इसके बाद पुनः फायरिंग करने की कोशिश की तो घर के दरवाजे पर बैठी महिला लता देवी को गोली लग गई. गोली लगते ही महिला जख्मी होकर गिर गई.
परिजनों ने आनन फानन में लता देवी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी महिला ने थाना में आवेदन देकर कहा कि आरोपित युवक से किसी तरह का विवाद नहीं है. अलौली पुलिस को घटना की सूचना मिली तो उसने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. ग्रामीणों ने युवक को मौके से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.




इसे भी पढ़ें : Chapra में अपराधियों ने बाइक लूट के दौरान युवक की चाकू गोदकर की हत्या