
Hazaribagh: बिहार से झारखण्ड आ रही एक महिला समेत उसके दो बच्चे बरही से मंगलवार को गायब हो गए. घटना की जानकारी महिला के ससुर रामाशीष शर्मा ने बुधवार को बरही थाना को दी.
बताया जा रहा है कि बिहार के गया जिले से रीना देवी अपने दो बच्चों के साथ बस से अपने मायके रामगढ़ रवाना हुई. बिहार से झारखण्ड प्रवेश करने के दौरान महिला रीना देवी को बस पर उल्टियां शुरू हो गयी. बस पर उल्टियां होते देख बस पर सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. सब यात्रियों को कोरोना होने का शक हुआ और फिर यात्रियों
ने महिला को बस से उतारने पर अड़ गए. परेशान बस के स्टाफ ने महिला रीना देवी व उनके दोनों छोटे बच्चे लक्ष्मी कुमारी 10 वर्ष और उत्तम कुमार 7 वर्ष को चौपारण स्थित एक होटल के पास उतार दिया. महिला तत्काल अपनी परेशानी ससुर को फोन पर दी. साथ ही कहा कि बच्चों के साथ एक टेंपू से बरही जा रही है.
ससुर रामाशीष शर्मा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को शाम तीन बजे तक बहु से बात हुई उसके बाद से उससे कोई सम्पर्क नहीं हो पाया. बहरहाल पुलिस मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है.