
Dhanbad : बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो पर शारीरिक शोषण करने के मामले में भाजपा नेत्री ने शुक्रवार को मामला दर्ज कराया. इसके दूसरे दिन शनिवार को कतरास अंगारपथरा की एक महिला ने गिरिडीह से भाजपा के सांसद रवींद्र पांडेय और भाजपा नेता विनय सिंह के खिलाफ शारीरिक शोषण करने का मामला कतरास थाना में दर्ज कराया है. ऑनलाइन शिकायत करनेवाली महिला के मोबाइल नंबर 969327xxxx पर जब कॉल करके मामले की जानकारी लेने की कोशिश की गयी, तो किसी पुरुष ने कॉल रिसीव करके कहा, “जिसका मोबाइल है, वह अभी नहीं है.” ट्रू कॉलर पर यह नंबर उसी महिला के नाम से बताया जा रहा है, जिसने रवींद्र पांडेय और विनय सिंह पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. इधर, कतरास के थानेदार संजय कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है. जांच की जा रही है. शिकायत शनिवार को शाम 6.40 बजे दर्ज करायी गयी है. मामले में सांसद रवींद्र पांडेय की प्रतिक्रिया जानने के लिए उनके मोबाइल पर कॉल किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
क्या लिखा है शिकायत में
कतरास थाना में दर्ज की गयी अपनी शिकायत में महिला ने कहा है कि वह अंगारपथरा कतरास की रहनेवाली है. उसका भाजपा नेत्री के साथ पुराना संबंध था. उसी भाजपा नेत्री के पति ने उसे कहा कि उन दोनों पति-पत्नी का सांसद रवींद्र पांडेय से अच्छा संबंध है. किसी भी प्रकार का काम पड़े, वह उस भाजपा नेत्री के पति से कह सकती है. शिकायतकर्ता महिला ने कहा है कि उसके बहकावे में आकर उसने 23 नवंबर 2018 को भाजपा नेत्री के पति से संपर्क किया. उसी दिन लगभग 8 बजे भाजपा नेत्री का पति उसे सांसद रवींद्र पांडेय से मिलाने के लिए विनय सिंह, पिता-रामनारायण सिंह, मस्जिद पट्टी के निवास पर ले गया. वहां पहले से ही सांसद रवींद्र पांडेय तथा विनय सिंह मौजूद थे. वहां उसे देखते ही विनय सिंह भाजपा नेत्री के पति के साथ कमरे से बाहर चला गया और उससे कहा कि तुम सांसद महोदय से अपनी आपबीती बताओ. महिला ने बताया है, “जब मैं सांसद महोदय से अपनी आपबीती बताने लगी, तब सांसद महोदय अपने स्थान से उठकर चले आये. मेरा हाथ पकड़कर खींच लिया. मेरे साथ जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया. जब मैं हल्ला करने लगी कि इस घटना को पार्टी के समक्ष उठाऊंगी, तब मुझे छोड़ा. तभी विनय और भाजपा नेत्री का पति अंदर रूम में घुस गया और मुझे समझाने का प्रयास किया कि सांसद महोदय की बात मान जाओ, सांसद महोदय तुम्हें मालामाल कर देंगे. मैं इन लोगों की बात नहीं मानी और अपनी इज्जत बचाकर वहां से आयी.”


इसे भी पढ़ें- धनबाद भाजपाः एक दूसरे की पोल खोलने में लगे नेता


इसे भी पढ़ें- विधायक ढुल्लू ने अपनी ही पार्टी के सांसद को कहा ‘उसका कैरेक्टर ढीला’, कमल संदेश के संपादक को कहा…