
Ranchi: कैंपा के पैसे से पलामू टाइगर रिजर्व में दीवार खड़ी कर दी गयी. यह सब अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ है. इसका खुलासा विधायक सरयू राय ने अपने ट्वीटर हैंडल पर किया है.
उन्होंने गड़बड़ी को उजागर करते हुए कहा है कि वन विभाग के अधिकारियों का दिमाग फिर गया है या वे मगरूर हो गये हैं. उन्होंने पलामू टाइगर रिजर्व के बीचोबीच कैंपा के पैसे से लंबी दीवार खड़ी कर दी है.
यह वन संरक्षण अधिनियम के खिलाफ है. इससे मनुष्य एंव वन्यजीव के बीच संघर्ष बढ़ेगा. कार्रवाई करें. विधायक सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए पूरे मामले से अवगत कराया है.
इसे भी पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट ने प. बंगाल सरकार से कहा- बिना किसी बहाने के लागू करें ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना
.@HemantSorenJMM वन विभाग के अधिकारियों का दिमाग़ फिर गया है या वे मगरूर हो गये हैं. इन्होंने पलामू टाइगर रिज़र्व के बीचोंबीच कैम्पा के पैसा से लम्बी दीवार खींच दिया है, खींच रहे हैं. यह वन संरक्षण अधिनियम के विरूद्ध है. इससे मनुष्य एवं वन्यजीवों के बीच संघर्ष बढ़ेगा,कारवाई करें. pic.twitter.com/28giAgHSC8
— Saryu Roy (@roysaryu) June 11, 2021
क्या है कैंपा
कैंपा (कॉम्पेनसट्री एफोरेस्टेशन फंड मैनेजमेंट एंड प्लानिंग अथॉरिटी CAMPA) की राशि वह राशि है जो किसी एजेंसी द्वारा जमीन लिये जाने के एवज में मिलती है.
राज्य सरकार की वन भूमि अगर कोई भी एजेंसी लेती है, तो उसके एवज में होनेवाले प्लांटेशन के लिए उसे तय राशि देनी होती है.
इस राशि से फिर से वन भूमि विकसित करने की योजना है. यह राशि वन भूमि लेनेवाली एजेंसी सीधे केंद्र सरकार के खाते में डाल देती है. उसका कुछ हिस्सा ही राज्यों को मिलता है.
इसे भी पढ़ें –देश में कोरोना से रिकवरी रेट बढ़कर 95 फीसदी के करीब पहुंचा