
New Delhi: संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी पक्ष व विपक्ष के बीच रार जारी रही है. संसद में हंगामा करने वाले 12 विपक्षी सदस्यों के निलंबन का विरोध कर रहे विपक्ष के खिलाफ सत्तापक्ष भाजपा सांसद भी प्रदर्शन पर उतर आए हैं. गांधी प्रतिमा के पास इकट्ठा हुए भाजपा सांसद विपक्ष के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं. भाजपाइयों का कहना है कि विपक्ष लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन नहीं कर रहा है और सदन में उसका व्यवहार ठीक नहीं है. प्रदर्शन में शामिल भाजपा के सदस्य हाथ में कई तख्तियां लिए हैं. जिसपर सत्र के दौरान सदन में हुई मारपीट व हंगामा की तस्वीरें हैं.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें- Jharkhand में दो माह से खाली है जैक अध्यक्ष का पद, छह से अधिक परीक्षाएं प्रभावित
मालूम हो कि शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में हुए हंगामे और मारपीट के कारण सत्र पहले ही दिन 12 विपक्षी सदस्यों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. निलंबित सदस्यों में कांग्रेस के छह, टीएमसी व शिवसेना के दो-दो, सीपीआई और सीपीएम के एक-एक शामिल हैं. विपक्ष निलंबन वापसी की मांग कर रहे हैं. गांधी प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन कर अपनी मांग मानने की अपील कर रहे हैं. मालूम हो कि कृषि कानूनों की वापसी पर विपक्ष चर्चा चाहता था, ऐसा नहीं होने पर हो हंगामा हुआ. राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू ने विपक्ष की मांग को दरकिनार करते हुए कहा था कि मानसून सत्र के दौरान ससंद में जो आचरण पेश किया था, वह अमर्यादित था. इसलिए सांसदों का निलंबन वापस लेने का सवाल ही नहीं है.
इसे भी पढ़ें- मुसाबनी : सूरदा माइंस दो सालों से है बंद, बाकी काम को भी ग्रामीणों ने रोका