
Ranchi: बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ने मंगलवार को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के समय प्रोसिडिंग्स का पेपर सदन में फाड़ दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में विधायकों की सुनी नहीं जाती. इसपर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि सदन में प्रोसिडिंग पेपर को फाड़ना विधानसभा की अवमानना है. इसपर करवाई होनी चाहिए. इसके बाद मनीष जायसवाल के इस कृत्य से नाराज स्पीकर ने कहा कि इस मामले में निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. यह अक्षम्य है.
इसे भी पढ़ें : शीतकालीन सत्र : जेपीएससी में दलाली नहीं चलेगी, हेमंत सोरेन हाय-हाय और दूसरे दिन किन नारों से गूंज रहा है सदन?
उन्होंने कहा कि सवाल भी लाते हैं, वेल में भी आते हैं, प्रोसिडिंग भी फाड़ते हैं यह किस तरह का आचरण है. इस तरह के आचरण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आपलोग लोकतांत्रिक व्यवस्था को ध्वस्त करने चाहते हैं. यह आचरण क्षम्य नहीं है. इसके बाद सत्ता पक्ष के विधायक भी वेल में आकर हंगामा करने लगे. स्पीकर ने 1 बजकर 41 मिनट पर सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : विधानसभा का शीतकालीन सत्र: सदन में सवाल भी लाते हैं और सरकार का जवाब नहीं सुनते, यह उचित नहीं : स्पीकर