
Patna: बिहार में सर्दी का सितम बढ़ते दिन के साथ अपने शबाब पर है. राजधानी से लेकर गया, जहानाबाद, अरवल, पाली , खगड़िया , गोपालगंज आदि जिलों में सर्दी का सितम साफ तौर पर देखा जा सकता है. धूप की रोशनी के लिए लोग तरस रहे हैं. धुंध ने पूरे बिहार को अपने चपेट में ले लिया है. बर्फीली हवाओं से बड़े बुजुर्गों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं बच्चे युवा भी ठंड से बेहाल दिख रहे हैं. कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है. ठंड बढ़ने से गरीब तबके के लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. खासकर वह लोग जो झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं और दैनिक मजदूरी करते हैं.
इसे भी पढ़ें : देश में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार, पहली बार एक दिन में दो लाख से अधिक लोग स्वस्थ भी हुए
खगड़िया सहित आसपास के जिलो में कई दिनों से पछुआ हवा की रफ्तार तेज हो गई है. हवा के झोंके ने जिलों में कनकनी को बढ़ा दी है. इस तरह की ठंड से बच्चे एवं बुजुर्गों को बहुत ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. दोपहर के बाद हल्का धूप होने से कुछ राहत मिली जब की पूरी दिन सूर्य की लुक्काछुपी का खेल भी चलता रहा. ठंड के प्रकोप से बचने के लिए लोगों के बीच एकमात्र सहारा अब अलाव ही बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें : खुले में सांस लेने लगी जिंदगी: ब्रिटेन में कोरोना से जुड़ी सभी पाबंदियां खत्म, मास्क पहनना भी अनिवार्य नहीं