
Nalanda : जिले में अवैध संबंध में बाधक साबित होने पर महिला ने प्रेमी और उसके दोस्तों से मिल कर गला रेत कर पति की हत्या करा दी. घटना पटना जिला के भदौर थाना इलाके में हुई है. पुलिस ने टाल इलाके से पति का शव बरामद किया है. मृतक चंडी थाना क्षेत्र के तुलसीगढ़ गांव निवासी स्व. जगुनंदन प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार है. युवक की निर्मम तरीके से हत्या की खबर मिलने पर गांव में सनसनी फैल गयी. भदौर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. घटना में संलिप्त अन्य बदमाशों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
परिजनों ने बताया कि राजीव 25 मार्च को लापता हो गया था. परिवार के लोग उसी दिन से उसकी तलाश कर रहे थे. 27 मार्च को थाने में लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
इसे भी पढ़ें:हेमंत सरकार में पदाधिकारियों की चल रही मनमानी, राज्यपाल के आदेशों को भी दिखा रहे हैं ठेंगा: BJP


जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. भदौर थानाध्यक्ष निवास कुमार ने मंगलवार को बताया कि पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर वारदात को अंजाम दिया गया है.




महिला को गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. घटना में संलिप्त अन्य बदमाशों की पहचान कर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. दर्ज केस को चंडी थाना प्रेषित किया जायेगा.
इसी तरह चंडी थानाध्यक्ष रितूराज ने बताया कि अवैध संबंध में वारदात प्रतीत हो रहा है. भदौर थाना पुलिस ने 26 मार्च को टाल इलाके से एक अज्ञात युवक की लाश बरामद की.
मृतक की जेब से मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान चंडी निवासी राजीव कुमार के रूप में की गयी. सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया.
इसे भी पढ़ें:RANCHI NEWS : HEC के EX CMD जीके पिल्लई का हार्ट अटैक से निधन, JSCA ने शोकसभा कर जताया शोक