
Lohardaga : पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पत्नी ने लाठी से पति की जमकर पिटाई कर दी. जिससे पति की मौत मौके पर ही हो गयी. जानकारी के अनुसार कुडू थाना क्षेत्र के फुलसुरी गांव में शराबी पति की पत्नी ने पीटकर हत्या कर दी.
घटना की सूचना पर पुलिस मंगलवार को फुलसुरी गांव पहुंची और शव को कब्जे में लकेर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता था. इस कारण पत्नी रांची स्थित आपने मायके में बच्चों को साथ रहती थी. पहिला गांव में वोट देने के लिए आयी थी.


सोमवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गयी. इस दौरान पत्नी ने घर में रखे लाठी से पति विक्रम सिंह को मारकर घायल कर दिया.


घायल अवस्था में विक्रम सिंह को बाहर निकालकर घर का दरवाजा बंद कर दिया. देर रात ग्रामीणों ने देखा कि विक्रम सिंह की मौत हो गयी है.
इसे भी पढ़ें :माइंस आवंटन गड़बड़ीः सरकार ने पलामू डीसी से मांगा जवाब